Sun, Dec 28, 2025

नरोत्तम मिश्रा का बयान- “कोरोना में कमलनाथ सरकार ढूंढ रही अपनी सांसें”

Published:
नरोत्तम मिश्रा का बयान- “कोरोना में कमलनाथ सरकार ढूंढ रही अपनी सांसें”

भोपाल। दुनिया में लोगों की सांसे छीनने वाले कोरोना में कमलनाथ सरकार अपनी सांसे ढूंढ रही है, ये कहना है बीजेपी नेता नरोत्तम मिश्रा का। उन्होने कहा है कि देश में संसद चल रही है वहां कोरोना का डर नहीं है लेकिन मध्यप्रदेश की विधानसभा में कोरोना का डर घुसाया जा रहा है। मध्यप्रदेश के लिए ये कोरोना नहीं डरोना हो गया है। डर की वजह से सरकार सत्र टालने के लिए मंत्री और विधायकों से बयान दिलवा रही हैं। मध्य प्रदेश में विधायकों की जान की एकाएक चिंता होने के लिए सरकार ने परिपत्र भी जारी कर दिया गया है।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि उधर जब 22 विधायक अपनी जान को खतरा बताकर सरकार से सीआरपीएफ की सुरक्षा की गुहार लगा रहे थे तब सरकार को उन विधायकों की चिंता नहीं हुई और सीआरपीएफ को पत्र नहीं लिखा लेकिन अब सरकार जब चारों तरफ से घिर गई है और उसके लिए सरकार बचाना मुश्किल है तो ऐसी स्थिति में कोरोना में सरकार अपनी सांसे ढूंढ रही है, जो असंभव सी प्रतीत होती है। सरकार का आलम यह है कि महामहिम को कल रात विश्वास मत के लिए लिखे हुए आज की रात हो गई लेकिन सरकार ने विश्वास मत हासिल करने के लिए अभी तक विधानसभा को सूचना नहीं दी। उन्होने कहा कि ये अज्ञात आशंकाओं से गिरी हुई सरकार है और ये सरकार बचेगी नहीं।