देवास में युवकों का मुंडन कर जुलूस निकालने का गरमाया मामला, भाजपा विधायक ने एसपी से की मुलाकात, पढ़ें पूरी खबर

विधायक ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन युवकों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड या आपराधिक बैकग्राउंड नहीं है। साथ ही इन 9 युवकों की तत्काल रिहाई की मांग की है।

Sanjucta Pandit
Published on -

भारत ने ICC चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में बीते 9 मार्च को न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया और 12 साल बाद यह खिताब अपने नाम किया। इस दौरान पूरा देश जश्न के माहौल में डूब गया। इसी बीच मध्य प्रदेश के देवास शहर में भी क्रिकेट फैंस की भारी भरकम भीड़ सयाजी द्वार पर जमा हो गई। उत्साहित युवा जमकर पटाखे फोड़ने लगे। जिसके चलते राहगीर और वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान युवकों की लापरवाही के कारण विवाद की स्थिति बन गई। देवास में पुलिस द्वारा युवकों का मुंडन कर जुलूस निकालने का मामला तूल पकड़ चुका है। इस पर भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार ने नाराजगी जताते हुए एसपी पुनीत गेहलोद से मुलाकात की।

मिली जानकारी के अनुसार, जश्न के दौरान सिटी कोतवाली टीआई अजय गुर्जर से कुछ युवकों ने अभद्रता की। केवल ही नहीं, पुलिस वाहन में तोड़फोड़ करने का प्रयास किया। इसके बाद पुलिस ने 09 युवकों को हिरासत में लेकर उनका मुंडन करवाया और जुलूस निकाला।

BJP विधायक ने SP से की मुलाकात

भाजपा विधायक गायत्री राजे पवार ने नाराजगी जताते हुए एसपी से मुलाकात की। उन्होंने भीड़ में से केवल 9 युवकों को आरोपी बनाकर उनका मुंडन कर जुलूस निकालने पर बड़ी आपत्ति दर्ज कराई। विधायक ने पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि इन युवकों का कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड या आपराधिक बैकग्राउंड नहीं है। ऐसे में पुलिस को बिना उचित जांच के इस तरह से कार्रवाई नहीं करनी चाहिए थी। उन्होंने एसपी से पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग की। साथ ही इन 9 युवकों की तत्काल रिहाई की मांग की है।

SP ने दिए जांच के आदेश

वहीं, मामले की गंभीरता को देखते हुए एसपी पुनीत गेहलोद ने पूरे घटनाक्रम की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि हर पहलू की बारीकी से जांच की जाएगी। साथ ही 7 दिन के भीतर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि इस मामले की जांच का जिम्मा एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदौरिया को सौंपा गया है।

देवास से सोमेश उपाध्याय की रिपोर्ट


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News