Damoh: पौधारोपण करने वाली संस्था मिशन ग्रीन ने किया निशुल्क पौधों का वितरण

Published on -

दमोह, आशीष कुमार जैन। दमोह (Damoh) में पर्यावरण संरक्षण (Environment protection) के लिए काम करने वाली संस्था मिशन ग्रीन (Mission Green) दमोह के द्वारा जहां लगातार 5 वर्षों से पौधारोपण (plantation) किया जा रहा है। वहीं अब इस बार ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाने का बीड़ा उठाया गया है, और इसी के तहत मिशन ग्रीन दमोह की टीम के द्वारा आम लोगों को निशुल्क पौधों का वितरण किया जा रहा है और बड़ी संख्या में लोग इन पौधों को लेकर पौधारोपण करने का संकल्प भी ले रहे है।

यह भी पढ़ें… अब इंदौर से सफर करने वाले वारादात को लेकर चलती ट्रेन में कर सकेंगे FIR

पर्यावरण को संरक्षित करने दमोह को हरा-भरा करने के लिए मिशन ग्रीन दमोह की शुरुआत करीब 5 वर्ष पहले दमोह शहर में हुई थी। दमोह शहर में इस संस्था की शुरुआत के साथ ही संस्था के द्वारा सदस्यों ने मिलकर जहां बड़े पौधों का रोपण दमोह के विभिन्न स्थानों पर किया था और हजारों की संख्या में पौधों को संरक्षित भी किया था। वही इस संस्था के द्वारा लगाए गए पौधे काफी हद तक अब जीवित भी हैं। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पौधारोपण की अलख जगाने के लिए तथा कोरोना के संक्रमण काल में सांसों को बचाने के लिए इस संस्था के द्वारा नवाचार शुरू किया गया है। यह संस्था अब पौधों को खरीदने के बाद आम लोगों को निशुल्क पौधों का वितरण कर रही है। जिससे लोग यह पौधे ले जाकर अपने घर आंगन में खेतों में बाग बगीचों में लगा करके उनका संरक्षण करें। क्योंकि संस्था का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा लोगों के द्वारा पौधों को लगवाना भी है और उनका संरक्षण करना भी है। मिशन ग्रीन दमोह के सदस्यों का कहना है कि वे लगातार ही इसके संरक्षण की ओर कदम बढ़ा रहे हैं।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News