पुलिस पर हमला और फिर एस आई के पिस्टल ताननें के मामलें में जांच शुरू, पुलिस पर लगे आरोप

देवास, शकील खान। देवास में एक आरोपी द्वारा पुलिस पर डंडे से हमले का प्रयास करने के दौरान SI द्वारा पिस्टल तानने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले में ASP ने संज्ञान लेते हुए जांच बैठा दी है। वहीं आरोपी के परिवार ने भी सोमवार को SP के नाम आवेदन देकर न्याय की मांग की है। बताना चाहेंगे कि देवास के नेवरी चौकी प्रभारी एस.एस. मीणा अपने जवानों के साथ 16 नवंबर को धानीघाटी क्षेत्र में सूदखोरी के आरोपी दिनेश हाड़ा को पकड़ने पहुँचे थे। इस दौरान आरोपी पुलिस पर डंडे से हमला करने लग जाता हैं, दूसरी ओर नेवरी चौकी प्रभारी सर्जन सिंह मीणा भी आरोपी पर पिस्टल तान देते है। काफी देर तक गहमा-गहमी रहती है और फिर बाद में आरोपी वहां से निकल जाने में कामयाब हो जाता है। मामले का वीडियो रविवार को वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया था। वहीं ASP मनजीत सिंह चावला ने संज्ञान लेते हुए मामले की जांच सोनकच्छ एस.डी.ओ.पी. प्रशांत सिंह भदौरिया को सौंपी हैं।

खाद लेने गए किसान ने SDM पर लगाया अभद्रता का आरोप, कलेक्टर से की हटाने की मांग

सोमवार को  इसी सिलसिले में दिनेश हाड़ा की पत्नी पूजा हाड़ा पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची थी। जहां घटना का सीसीटीवी पेनड्राइव में देकर पुलिस के खिलाफ गंभीर आरोप लगाते हुए आवेदन एडिशनल एसपी को सौंपा है। एडिशनल एसपी ने आवेदन लेकर मामले में उचित कार्यवाही करने की बात कही है। पुलिस पर लठ उठाने वाले दिनेश हाड़ा की पत्नी व बेटियों ने आवेदन में पुलिस पर हाथ पकड़ने, गालियां देने, जान से मारने की धमकी देने व 2 लाख रुपये मांगने का आरोप लगाया है। वहीं शिवराज मामा से बालिकाओं ने न्याय दिलाने की मांग भी मीडिया के सामने की है। इधर एडिशन एसपी मनजीत सिंह चावला ने बताया कि इस पूरे मामले की जांच एसडीओपी प्रशांत सिंह भदौरिया को सौंप दी है। जो भी कार्यवाही की जायेगी वह निष्पक्ष रूप से की जाएगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur