देवास बच्ची चोरी का मामला, SP ने गठित की SIT, बच्ची का अब तक कोई सुराग नहीं

भोपाल, शकील खान। देवास के एमजी अस्पताल से तीन दिन की बच्ची चोरी होने के मामले में अब तक पुलिस बच्ची को तलाश नहीं पाई है, वही अब देवास एसपी डाक्टर शिवदयाल सिंह ने एसआईटी का गठन किया है, इसके साथ ही आरोपी की जानकारी देने वालों को 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि देवास जिला अस्पताल में पिछले  गुरुवार रात को वार्ड से बच्ची चोरी हो गई थी। शाजापुर जिले की महिला को डिलीवरी के लिए जिला अस्पताल में भर्ती किया था। 20 अप्रैल को महिला ने बेटी को जन्म दिया। गुरुवार देर रात करीब 3 बजे बच्ची वार्ड से चोरी हो गई। घटना के बाद स्वजन ने हंगामा कर दिया था।

यह भी पढ़ें… कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, खाते में बढ़कर आएगी राशि, आदेश जारी, 80 फीसद का होगा भुगतान

घटना के बाद गुस्साये परिजनों ने अस्पताल के बाहर और एबी रोड पर चक्काजाम कर दिया। गुस्साए स्वजन और समाजजन ने सीएमएचओ कार्यालय के साथ कलेक्टोरेट कार्यालय में हंगामा किया था । वहीं घटना को लेकर पूर्व पार्षद रुपेश वर्मा ने केरोसीन डालकर खुद को जलाने का प्रयास भी किया था, लेकिन पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस पूरे मामले में हैरान करने वाली बात यह थी, कि अस्पताल में कैमरे लगे थे लेकिन एक भी कैमरा चालू नहीं था, अस्पताल प्रबंधन को इस बात की जानकारी थी लेकिन उन्होंने कैमरे चालू करवाने की कोई सुध नहीं ली और इतनी बड़ी घटना हो गई, जिससे  पुलिस के हाथ में कोई सुराग नहीं लगा। घटना के बाद कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने कहा था  कि दोषियों पर कार्रवाई होगी लेकिन घटना के कई दिन बाद भी आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur