जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण में बीजेपी पार्षदों ने सीएम को याद दिलाया अपना वादा, जानें क्या है मामला

Dewas News : राजधानी भोपाल में आज आयोजित प्रदेश के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के प्रशिक्षण सम्मेलन के शुभारंभ के मौके पर नगर परिषद बागली के तीन युवा पार्षदों ने सीएम के संबोधन के दौरान पोस्टर दिखा कर अपना पुराना वादा याद दिलाया।

यह है मामला

दरअसल, सीएम शिवराज पिछले तीन चुनावों में बागली को जिला बनाने का वादा कर चुके है। पूर्व सीएम स्व.कैलाश जोशी के प्रभाव वाले बागली को पिछले अनेक वर्षों से जिला बनाने की मांग उठ रही है। स्व.कैलाश जोशी भी अपने जीवित रहते इस मांग को उठा चुके थे। स्व.जोशी की जन्म जयंती पर हॉटपिपल्या में आयोजित मूर्ति अनावरण कार्यक्रम के दौरान बीती 14 जुलाई 2020 को सीएम ने बागली को जिला बनाने की घोषणा सार्वजनिक रूप से की थी। परन्तु घोषणा पर अमल नही किया जा सका।आज प्रदेश की सभी निकायों के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के सम्मेलन में बीजेपी पार्षद मोनू अजमेरा,रजत बजाज एव. ने भरी सभा मे ही सीएम को पोस्टर दिखा कर अपना वादा याद दिलाया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”