Dewas News : देवास जिले की बागली तहसील अंतर्गत शिवपुर मातमोर जैन तीर्थ के संस्थापक आचार्य श्री विजय वीररत्न सूरीश्वर जी म. सा. का आज इंदौर में अचानक देवलोक गमन हो गया।
आचार्य श्री मालवा विभूषण कहा जाता था।आचार्य श्री चातुर्मास के लिए इंदौर के तिलक नगर श्री संघ में विराजमान थे। आचार्य श्री के देवलोक गमन की सूचना मिलते ही जैन समाज में शोक के लहर फैल गई।वे तिलकनगर में तिलकेश्वर पार्श्वनाथ उपाश्रय में चातुर्मास कर रहे थे। उनके चातुर्मास की कलश स्थापना 1 जुलाई को हुई थी, लेकिन अस्वस्थ होने के कारण वे अस्पताल में भर्ती थे। इसके बाद वे स्वस्थ होकर मंदिर लौटे और 9 जुलाई को समाजजन ने उनका वरघोड़ा निकालकर अगवानी की और इसके बाद में मंदिर में विराजित हो गए थे। मालवा के श्री मक्सी जी तीर्थ, देवास के माता टेकरी पर स्थित जैन मंदिर सहित उन्हेल,शाजापुर, शिवपुर आदि जैन तीर्थ के प्रेरणादाता रहे आचार्य श्री का दोपहर 2.35 समाधि पूर्वक नवकार मंत्र का स्मरण करते हुवे देवलोक गमन हुआ।
आचर्य श्री की कल शनिवार को सुबह 5 बजे इन्दौर तिलक नगर श्री तिलकेश्वर पारसनाथ जैन तीर्थ से शिवपुर की ओर प्रयाण करेगी वहां पहुंचकर अंतिम संस्कार संबंधी चढ़ावे और अंतिम क्रिया देवास जिले की बागली तहसील के मातमोर शिवपुर तीर्थ मे होगी।आचार्य श्री के निधन का समाचार लगते ही मालवांचल सहित देश भर में उनके अनुयाईयो में शोक की लहर छा गई।पूर्व मंत्री पारस जैन ने श्रद्धांजलि देते हुए कहा की महाराज साहब ने पूरे भारतवर्ष में कई मंदिर बनवाए हैं एवं कई सामाजिक संस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने की प्रेरणा दी। कई लोगों का उत्थान किया उनके आशीर्वाद से कई धर्मावलंबी सामाजिक लोग आगे बढ़े ऐसे महाराज साहब का आज देवलोक गमन होने से जैन समाज ही नहीं संपूर्ण समाज की अपूरणीय क्षति है। वही मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी श्रद्धांजलि देते हुए कहा की मातमोर तीर्थ के संस्थापक, पूज्य सुरेश्वर जी महाराज के देवलोक गमन का समाचार सुनकर हृदय व्यथित है।
महाराज जी का अवसान समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। मैं ईश्वर से पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान तथा अनुयायियों को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूँ। अंतिम संस्कार में कल बड़ी संख्या में महाराज श्री के अनुयाईयो सहित अनेक मंत्री, सांसद विधायको के सम्मिलित होने की संभावना है।
देवास/बागली से सोमेश उपाध्याय की रिपोर्ट