Dewas News : मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, विधानसभा चुनाव से ठीक पहले देवास पुलिस ने अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने 250 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह है मामला
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, आने वाले विधानसभा चुनाव को देखते हुए अंतर्राज्यीय बार्डर पर वाहन चेकिंग करने के निर्देश दिए गए थे। उसी को लेकर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस ने वाहन को चैकिंग के समय मधुमिलन चौराहे पर एक ट्रक को पकड़ा। जब पुलिस ने वाहन को पीछे चेक किया तो उसमें शातिराना रुप से वाहन में पार्टीशन कर अंग्रेजी शराब की अवैध रूप से 250 पेटी रखी हुई थी। पुलिस ने जब चालक से पूछताछ की तो वह कोई संतुष्ठ जवाब नहीं दे पाया और अपना नाम कनू बताया। पुलिस ने चालक के साथ एक अन्य आरोपी सुनील पिता रीछू उम्र 20 निवासी ग्राम मगरदा थाना बाग जिला धार को भी गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अप0 क्र0 600/23 पंजीबद्ध किया गया है।
पुलिस ने बरामद की अवैध शराब की कीमत 25 लाख बताई जा रही है जबकि जब्त कुल मश्रुका की कीमत 50 लाख रुपए आंकी गई है। इस मामले में पुलिस ने बताया कि शराब के अवैध रूप से परिवहन की सूचना के बाद औद्योगिक थाना पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इसमें दो आरोपियों को पकड़ा है उनसे पूछताछ जारी है। फिलहाल विभिन्न बिंदूओं पर पकड़ाए गए दोनों युवकों से पूछताछ जारी है।