Thu, Dec 25, 2025

Dewas News: एक्शन मोड में पुलिस, जुआ खेलते 19 जुआरियों को घेराबंदी कर धरदबोचा

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Dewas News: एक्शन मोड में पुलिस, जुआ खेलते 19 जुआरियों को घेराबंदी कर धरदबोचा

देवास, डेस्क रिपोर्ट। देवास (Dewas) शहर में चल रहे अवैध जुए- सट्टे के अड्डे को लेकर पुलिस पर लगातार उठ रही उंगली पर अब पुलिस एक्शन (Police Action) में आ गई है। बुधवार देर शाम पुलिस ने नई आबादी क्षेत्र में जुए के अड्डे पर दबिश देकर 19 जुआरियों (Gamblers) को पकड़ा। जिनका पुलिस ने सड़क पर जुलूस भी निकाला।

मुख्य सरगना संदीप सांगते और राहुल ठाकुर मौका पाकर पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए। पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 19 आरोपियों के कब्जे से 01 लाख 2 हजार नगद, 19 मोबाइल, 9 महंगी बाइक, ताश पत्ते सहित साढ़े 5 लाख की सामग्री जब्त कर आरोपियों के खिलाफ जुआ एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।

Read More : MP College : उच्च शिक्षा विभाग ने अधिकारी-प्राचार्य को दिए निर्देश, UG-PG छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ

वहीं एसपी डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल लापरवाह 5 पुलिस कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया। जिनमें बीट प्रभारी SI राकेश बौरासी, ASI, ज़ाकीर हुसैन,परशराम चंदेल,प्रधान आरक्षक उमेश सिंह और आरक्षक रोबिन सिंह शामिल है।