Dewas News: इस कारण पद से हटाये गए SDM प्रदीप कुमार सोनी, टी प्रतीक राव को मिली जिम्मेदारी

Dewas News : भ्रष्टाचार पर जीरो टोलरेंस की नीति पर काम कर रही शिवराज सरकार ने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज होने के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी को उसके पद से हटा दिया है, कलेक्टर देवास के कार्यालय से जारी एक आदेश में SDM प्रदीप कुमार सोनी को हटाकर उनकी जगह बागली के प्रभारी तहसीलदार IAS टी प्रतीक राव को जिम्मेदारी सौंपी गई है, सोनी को कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई, जन शिकायत, सभी आयोगों से प्राप्त शिकायतों वाले विभाग का प्रभारी बना दिया है।

गौरतलब है कि 10 जनवरी 2023 को अनिल विश्वकर्मा नामक व्यक्ति ने लोकायुक्त एसपी उज्जैन कार्यालय में देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के सीईओ, सीओओ एवं विश्वास ट्रांसपोर्ट सर्विस प्राइवेट लिमिटेड देवास के डायरेक्टर पर भ्रष्टाचार  का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी जिसकी जांच पर से लोकायुक्त ने इनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के अंतर्गत देवास सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेस लिमिटेड के सीईओ प्रदीप कुमार सोनी सहित अन्य के खिलाफ  एफआईआर दर्ज की है, मामला दर्ज होने के बाद शासन के आदेश पर कलेक्टर ने प्रदीप कुमार सोनी को SDM देवास के पद से हटा दिया है।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....