Dewas News : मध्यप्रदेश में अवैध शराब का कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रदेश में अवैध शराब कारोबार चरम सीमा पर है, मिली जानकारी के मुताबिक, लोकसभा निर्वाचन के मद्देनजर देवास आबकारी विभाग द्वारा लगातार अवैध शराब को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। जहाँ सिटी कोतवाली पुलिस ने 20 पेटी शराब के साथ दो आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
क्या है पूरा मामला
बता दें कि जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर आबकारी विभाग सक्रिय नजर आ रहा है। आबकारी विभाग को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक कार से अवैध शराब की तस्करी की जा रही है। टीम ने गुरुवार को वृत्त देवास में मुखबिर सूचना के आधार पर बालगढ़ बायपास टोल के पहले इंदौर की ओर से आ रही कार को रोका, जिसमें 2 व्यक्ति चेतन सिंह एवं नागेश्वर परिहार बैठे हुए थे। कार की तलाशी लेने पर कार से 17 पेटी बीयर केन एवं 3 पेटी विस्की, कुल 230 बल्क लीटर बरामद हुई।
पुलिस ने दोनों व्यक्तियों द्वारा अवैध रूप से संग्रह कर परिवहन की जा रही थी। विभाग द्वारा मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) क एवं 34(2) का उल्लंघन होने से प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। जब्त सामग्री तथा वाहन का बाजार मूल्य लगभग 4 लाख 31 हजार रुपए है।
देवास से सोमेश उपाध्याय की रिपोर्ट





