Dewas News: मध्य प्रदेश देवास जिले में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। जिले के विभिन्न इलाकों से चोरी और गायब हो चुके मोबाइल फोन को ढूढ़ने में पुलिस प्रशासन कामयाबी हासिल की है। इस दौरान पुलिस ने कुल 160 मोबाइल फोन को बरामद कर उनके मालिकों तक पहुंचाने का कार्य किया है।
साइबर सेल से ली गई मदद
देवास पुलिस ने मोबाइल फोन को ढूढ़ने में साइबर सेल की मदद ली। इस दौरान साइबर सेल की टीम ने लोकेशन ट्रैस करके मोबाइल को ढूंढ़ा। वहीं आज यानी शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी संपत उपाध्याय ने फोन के मालिकों को बुलाकर उनके चोरी या गायब हुए मोबाइल को सौंपा।
करीब 32 लाख रुपए बताई जा रही कीमत
पुलिस ने कुल 160 मोबाइल फोन को ढूढ़ के निकाला है, जिसकी कीमत 32 लाख रुपए बताई जा रही है। वहीं फोन की तलाशी के लिए पुलिस ने अभियान चलाया था। गौरतलब है कि पुलिस ने इससे पहले भी लगभग 200 मोबाइल को खोज कर निकाला था, जिसके बाद उनके मालिकों को सौंपा था। वहीं मोबाइल फोन की वापसी के समय एसपी उपाध्याय ने कहा कि लोगों द्वारा चोरी हो चुके मोबाइल की शिकायत नहीं दर्ज कराई जाती है, उन्हें लगता है कि मोबाइल नहीं मिलेगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है।