देवास, डेस्क रिपोर्ट। देवास (Dewas) में अज्ञात कारणों के चलते एक युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने की घटना सामने आई है। जानकारी के मुताबिक इस युवक ने अपने घर पर नहीं बल्कि राजोदा के जंगल में फांसी लगाकर अपना जीवन समाप्त किया है। रोज की तरह वह कल शाम को भी काम पर जाने का कहकर अपने घर से निकला था। लेकिन वापस नहीं लौटा और उसकी मौत की खबर सामने आई।
युवक देर रात तक घर नहीं लौटा था और क्षेत्र के एक किसान ने नाहर दरवाजा पुलिस को इस बात की सूचना दी कि एक युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। सूचना मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। युवक की शिनाख्त शुभम निवासी धतुरिया थाना टोंकखुर्द के रूप में की गई और सूचना परिजनों को भिजवाई गई।
Must Read- Mahakal Lok की खूबसूरती में दाग लगा रहे लोग, टूटे पत्थर, मूर्तियों को भी हो रहा नुकसान
जानकारी के मुताबिक मृतक इंदौर में एक कंपनी में काम करता था और घर पर खेती-बाड़ी भी संभालता था। हर रोज की तरह हो घर से काम पर जाने का कहकर निकला था, लेकिन वह इंदौर नहीं पहुंचा और देर रात उसका शव फांसी पर लटका होने की सूचना सामने आई। युवक ने जहां फांसी का फंदा लगाया वहीं उसकी बाइक भी खड़ी हुई थी जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त कर परिजनों को सूचित किया गया था। मृतक अविवाहित था और उसने किस वजह से आत्महत्या की है, इस बारे में कोई जानकारी अभी सामने नहीं आई है। पुलिस ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।