Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास जिले में आबकरी विभाग की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, आबकारी विभाग को शिकायत मिली थी कि जिले में दुकानदारों द्वारा MRP से ज्यादा दामों पर शराब की बिक्री की जा रही है। वहीं विभाग द्वारा खुद मामले की सत्यता की जांच करते हुए तीन दुकानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है।
आबकारी विभाग को मिली थी शिकायत
गौरतलब है कि नए वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल से ही आबकारी विभाग को यह जानकारी मिल रही थी कि शराब दुकानदारों द्वारा MRP से ज्यादा दामों पर शराब की बिक्री की जा रही है। इसके अलावा सोशल मीडिया के जरिए वीडियो बनाकर लोगों द्वारा आबकारी विभाग को इसकी शिकायत मिल रही थी। इसी शिकायत के आधार पर आबकारी विभाग ने खुद मामले की सत्यता की जांच के लिए जमीनी स्तर से तलाशी ली। इस दौरान विभाग ने सच में MRP से ज्यादा दामों पर शराब की की बिक्री की जा रही है।
विभाग ने टीम को ग्राहक बनाकर शराब दुकान में भेजा
दरअसल, इस मामले में बीजेपी के एक नेता ने भी सोशल मीडिया के जरिए ज्यादा दामों पर शराब की बिक्री की बात उठाई थी। इस मामले में सहायक आबकारी आयुक्त मंदाकिनी दीक्षित ने बताया कि टीम के कई सदस्यों को बावड़िया, मैक्सी रोड और नावेल्टी चौराहे की दुकानों पर ग्राहक बनाकर मामले की सत्यता की जांच लेने के लिए भेजा। इस दौरान टीम ने यह पुष्टि की शराब दुकानों के द्वारा ज्यादा दामों पर शराब की बिक्री की जा रही है। ऐसे में टीम द्वारा इन दुकानों पर मुकदमा दर्ज करते हुए कलेक्टर के पास मामले को भेज दिया गया। इसके अलावा आयुक्त ने बताया कि ऐसे में मामले जिनके नाम पर लाइसेंस रहता है उनके खिलाफ नोटिस भेजकर जवाब लिया जाता है। अगर जवाब ठीकठाक नहीं रहता है तो एक दिन के लिए लाइसेंस को रद्द कर दिया जाता है। साथ ही उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में शराब की नई रेट लिस्ट दुकानों पर चस्पा करा दी जाएगा।