देवास में आबकारी विभाग की कार्रवाई जारी, भोपाल की टीम भी हुई सक्रिय

देवास, सोमेश उपाध्याय। देवास मे आबकारी विभाग की कार्यवाही ने फिर गति पकड़ ली है। आबकारी आयुक्त राजीवचंद्र दुबे के निर्देश पर राज्य उड़नदस्ता भोपाल की टीम 3 दिनों से देवास में डेरा जमाए है, जिससे कोई अनियमितता न हो। DC उज्जैन विरेंद्र सक्सेना के निर्देश पर संभागीय उड़नदस्ता उज्जैन और ज़िला शाजापुर, रतलाम, उज्जैन, मन्दसौर से होमगार्ड और आबकारी स्टाफ़ देवास जिले में लगातार 24 घंटे चेकिंग का काम कर रहा है।

आबकारी विभाग दुकानों के संचालन के साथ ही अवैध मदिरा के विरूद्ध भी कार्यवाही कर रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को कंट्रोल रूम प्रभारी नागेन्द्र सिंह जादौन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी रतलाम नानूराम वास्कले के नेतृत्व में देवास शहर के प्रताप नगर, अम्बेडकर नगर एवं रेलवे स्टेशन क्षेत्र में उप लम्बन एवं गश्त की गई जिसमें 60 लीटर महुआ लाहन बरामद किया तथा एक प्रकरण मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमारी मंडलोई, निधि शर्मा, कृष्ण कुमार (रतलाम) एवं आबकारी स्टाफ का योगदान रहा। अधिकारियों के अनुसार कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।