बागली में झमाझम बारिश, नेमावर में नर्मदा का जलस्तर बढ़ा, लोगों को चेतावनी

बागली, सोमेश उपाध्याय

देवास जिले (dewas) में आज सुबह से चल रही बूंदाबांदी के बाद दोपहर में कुछ देर के लिए झमाझम बारिश (rain) हुई। उसके बाद रुक रुक कर बारिश व बूंदाबांदी का सिलसिला जारी है। बारिश से अंचल भर के नदी नाले उफान पर आ गए हैं। बागली (bagli) तहसील मुख्यालय को जोड़ने वाली गुनेरा-गुनेरी पुलिया की रपट पर पानी भरा होने से आवाजाही बन्द है। गौरतलब है कि लंबे अंतराल के बाद इस पुलिया का निर्माण किया जा रहा है। पुल का कार्य अधूरा होने से अस्थाई पुलिया बनाई गई है। वहीं पिछले कई दिनों से चली आ रही बारिश न होने से लोग खासतौर से किसानों में निराशा छाई हुई थी। ऐसे में पिछले दो दिनों से हुई यह बारिश सभी के लिए राहत और फसलों के लिए खुशहाली लेकर आई है।


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।