MP Breaking News

Welcome

Sun, Dec 7, 2025

देवास में अनशन पर बैठे किसान: जीतू पटवारी ने की मुलाकात, कहा- डबल इंजन सरकार कर रही अत्याचार

देवास में करीब एक महीने इंदौर-बुधनी रेल परियोजना को लेकर किसान अनशन पर बैठे हैं। कृषि भूमि को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। रविवार को जीतू पटवारी ने किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। 
देवास में अनशन पर बैठे किसान: जीतू पटवारी ने की मुलाकात, कहा- डबल इंजन सरकार कर रही अत्याचार

देवास जिले की कन्नौज तहसील के ग्राम कलवार में रेल परियोजना के लिए किए जा रहे उपजाऊ भूमि अधिग्रहण के खिलाफ कई किसान अनशन पर बैठे हैं। कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी (Jitu Patwari) ने 26 अक्टूबर रविवार को किसानों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना। जिसके बाद बीजेपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होनें ने कहा कि, “कृषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र में ही किसान अपनी जमीन बचाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठा है, इससे बड़ा अन्याय और क्या हो सकता है?”

दरअसल, इंदौर-बुधनी रेल लाइन परियोजना के लिए 881 हेक्टेयर जमीन को अधिग्रहण किया जा रहा है। इस परियोजना का उद्देश्य इंदौर से बुधनी को रेल लाइन से कनेक्ट करना है। ताकि भोपाल इटारसी मार्ग पर भीड़ कम हो। इस परियोजना के खिलाफ ग्राम कलवार में दर्जनों किसान परिवार पिछले एक माह से लगातार अनशन पर बैठे हैं। पैतृक और उपजाऊ कृषि भूमि को बचाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

इस मामले में जीतू पटवारी ने कहा कि, “यह केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान का संसदीय क्षेत्र है, फिर भी किसानों की पीड़ा सुनने कोई सरकारी प्रतिनिधि तक नहीं पहुंचा। यह ‘डबल इंजन सरकार’ किसानों को लूट रही है और उनकी मेहनत की जमीनें छीनने पर तुली हुई है।”

सरकार ने तोड़े नियम, पटवारी का आरोप

संवाद ने दौरान पटवारी ने कहा कि, “भूमि अधिग्रहण अधिनियम देश में मनमोहन सिंह और राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी  लेकर आई थी। इसमें स्पष्ट था कि ग्रामीण क्षेत्रों में किसी की भूमि का अधिग्रहण होने पर किसान को बाजार मूल्य से 20% अधिक मुआवजा दिया जाएगा। इसके लिए स्थानीय प्रतिनिधियों की सहमति जरूरी है। लेकिन भाजपा सरकार ने सारे नियम, कानून और प्रक्रियाओं का उल्लंघन किया।” आगे उन्होनें कहा, “केंद्रीय कृषि मंत्री के संसदीय क्षेत्र में किसान अनशन पर बैठा है, उनकी पीड़ा की कोई परवाह नहीं की जा रही। आज किसान दुःख के आंसू बहा रहे हैं, जबकि हमारे मुख्यमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री उनका अपमान कर रहे हैं।”

सरकार से की ये मांग 

पटवारी ने सरकार से रेलवे और सड़क परियोजनाओं के लिए जो भी जमीन अधिग्रहित हुई है, उसका सच्चा बाजार मूल्य और सही मुआवजा किसानों को तुरंत देने की मांग की है। उन्होनें कहा, “ऐसा करने पर ही न्याय होगा। यदि ऐसा नहीं किया गया, तो हमारी जिम्मेदारी है कि हम किसानों के साथ खड़े रहें।”

पटवारी ने कहा- कॉंग्रेस किसानों के साथ

जीतू पटवारी ने कहा, “कांग्रेस पार्टी किसानों के संघर्ष में उनके साथ है। हम जल्द ही किसान न्याय यात्रा कार्यक्रम के माध्यम से देवास, सीहोर और इंदौर में किसानों के हक की लड़ाई लड़ेंगे। सड़क से लेकर सदन तक हर स्तर पर हम किसानों की आवाज बुलंद करेंगे।”

देवास से सलमान खान की रिपोर्ट