देवास में आकाशीय बिजली गिरने के 6 की मौत ! सीएम शिवराज ने जताया दुःख

देवास/बागली, सोमेश उपाध्याय। आज दोपहर बाद देवास जिले (Dewas District) भर मे तेज गर्जना के साथ बारिश (Rain) शुरू हुई, जो करीब एक घंटे तक जारी रही। बारिश इतनी जोरदार थी कि कुछ ही देर में नदी-नाले उफान पर आ गए। बहुत से घरो में भी पानी घुस गया। वहीं घंटो तक बिजली गुल रही। इसके अलावा जिले सहित बागली, सतवास, खातेगांव में अधिक बरसात होने के साथ ही आकाशीय बिजली (Lightning) का भी कहर टूटा, जिसमें 6 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

यह भी पढ़ें…सेवढ़ा में बिजली आउटसोर्स कर्मचारियों की अनिश्चितकालीन हड़ताल, कार्य का किया बहिष्कार

जिले में अलग-अलग जगह गिरी बिजली
तीन बजे अचानक आकाशीय बिजली गिरने से खेत में कृषि कार्य के दौरान मजदूर की मौत हो गई। एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने बताया की प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सतवास के ग्राम बामणी में दोपहर 3 बजे करीब आकाशीय बिजली गिरी। जिसमें खेत पर सोयाबीन की फसल काट रही मजदूर 34 वर्षीय रेखा मालवीय की मौत हो गई। वहीं 17 वर्षीय दीपिका मोतीलाल और 40 वर्षीय सावित्रीबाई गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसी प्रकार ग्राम मोहाई जागीर में खेत पर सोयाबीन बीनने गए डेरिया निवासी मजदूर रामस्वरूप गुर्जर, माया बाई व टीना बाई की की आकाशीय बिजली मृत्यु हो गई। वही खातेगांव क्षेत्र में भी 36 वर्षीय रेशम बाई भी अकाशी बिजली की शिकार हुई जिनसे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur