मंत्री पटवारी ने अफसरों को लगाई फटकार, आदिवासी के घर किया भोजन

Avatar
Published on -
Minister-Patwari-rebuked-the-officers-take-food-at-tribal-home-in-bagli

देवास/बागली (सोमेश उपाध्याय) 

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने एक महत्वाकांक्षी अभियान की शुरूआत की है| ग्रामीणों की समस्या जानने, समझने और उनका मौके पर ही निराकरण करने के उद्देश्य से ‘सरकार आपके द्वार’ अभियान की शुरूआत 17 जून से शुरू की गई| इसके तहत उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी ने देवास जिले के उदयनगर क्षेत्र के आदिवासी बहुल ग्राम खुलचापुर और पोलाखाल गांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका मौके पर ही निराकरण किया। सरकार आपके द्वार’ अभियान के दौरान सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे. ग्रामीणों ने विधवा पेंशन, परित्यकता पेंशन, वृद्धावस्था पेंशन, पानी की समस्या, राशन न मिलने की समस्या मंत्री जीतू पटवारी को बताई जिस पर उन्होंने अधिकारियों को इसका तत्काल निराकरण करने के आदेश दिए. साथ ही छात्राओं के एडमिशन के लिए कियोस्क पर पैसे लेने की शिकायतों पर दो कियोस्क संचालकों के खिलाफ एफआईआर के भी निर्देश दिए|


About Author
Avatar

Mp Breaking News