शिवराज से बागली की जनता का सवाल-“क्या हुआ तेरा वादा,” मुसीबत में बीजेपी

देवास/सोमेश उपाध्याय

देवास के हॉटपिपल्या (Hatpipalya) में उपचुनाव के पहले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान का एक पुराना वादा भाजपा के लिए नई मुसीबत बन गया है। दरअसल बागली (bagli) क्षेत्र में विगत कई वर्षों से बागली जिला बनाने का आंदोलन चल रहा है। दिवंगत पूर्व सीएम कैलाश जोशी (Former CM late Kailash Joshi) के नेतृत्व में साल 2013 से ये अभियान सतत चलता आ रहा है। 4 सितंबर 2018 को जब पूर्व सीएम कैलाश जोशी ने बुलावे पर बागली क्षेत्र की जनता ने भोपाल में डेरा डाला था उस समय भी देर रात श्यामला हिल्स पर तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) ने कहा था कि बागली जिला बनने का हकदार है और सैद्धान्तिक आधार पर में व्यक्तिगत रूप से सहमत भी हूँ, लेकिन अभी किसी नए जिले की चर्चा नहीं हो रही है इसलिए जब भी चर्चा शुरू होगी बागली को ध्यान में रखा जाएगा। इसके बाद विधानसभा व लोकसभा चुनाव में भी शिवराज ने बागली (bagli) को जिला व क्षेत्र में नर्मदा (narmada jal) लाने की बात कही थी। परंतु यह दोनों वादे अब तक अधूरे हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News