Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास जिले से इस वक्त बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक तहसलीदार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूबर वायरल हो रहा है। जिसमें वह बदजुबानी करते हुए नजर आ रही है। बता दें जिले की सोनकच्छ तहसील की तहसीलदार ने किसानों के साथ बदजुबानी की। इस दौरान महिला तहसीलदार किसानों को भला बुरा कहती हुई नजर आ रही हैं।
किसानों को बोली अंडे से निकला हुआ चूजा
सोनकच्छ तहसील में किसान ने मध्य प्रदेश शासन के प्रोजेक्ट को लेकर जिम्मेदार महिला तहसीलदार को अंग्रेजी में उनकी ड्यूटी को समझा रहा था। जिसको लेकर वो भड़क उठी और जुबान पर काबू न कर सकी। इस दौरान उन्होंने किसान को अंडे से निकला हुआ चूजा तक कह दिया। बता दें यह घटना सोनकच्छ के कुमरिया राव की बताई जा रही हैं।
गौरतलब है कि हाल ही में प्रदेश में एक और मामला देखा गया था। जहां शाजापुर के तत्कालीन कलेक्टर किशोर कान्याल ने ट्रक ड्राइवरों को औकात दिखाने की बात कही थी। जिसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने कलेक्टर को शाजापुर से हटा दिया था। वहीं एक बार फिर इसी तरह की घटना देखी गई। जहां प्रशासन में कार्यरत अधिकारी जब मौका मिलता है किसानों और आम लोगों को कुछ भी कहने से चूकते नहीं हैं।