पुलिस ने दिखाई तत्परता, किसान को लौटाए साढ़े 3 लाख रुपए, जानें पूरा मामला

देवास/खातेगांव,सोमेश उपाध्याय। आम तौर पर प्रदेश की पुलिस पर लेटलतीफी का आरोप लगता रहा है, लेकिन देवास (dewas) जिले के खातेगांव में एमपी पुलिस की ततपरता से किसान परिवार की खुशियां लौटी है। यहां खातेगांव पुलिस ने बहुत ही सूझबूझ और संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए किसान कैलाश चन्द्र पवार की मेहनत कर प्राप्त गाढ़ी कमाई जो 19 अक्टूबर को उठाईगीर द्वारा शातिराना अंदाज से रक़म चुरा ली गई थी उसे महज 15 दिनों के भीतर प्रकरण को सुलझाते हुए किसान की मेहनत से कमाई हुई गाढ़ी रकम को जब्त कर उसे वापस दिला दी गई जिससे किसान कैलाश चन्द्र का चेहरा ख़ुशी से खिल उठा तथा खातेगांव पुलिस की प्रशंसा की है।

यह है घटना


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”