सीएम राइज देवास स्कूल के प्राचार्य अय्यूब खान और शिक्षक ने किया नाबालिग छात्रा को बैड टच, मामला दर्ज

Avatar
Published on -

DEWAS NEWS : देवास जिले की बागली के सीएम राइज विद्यालय के प्राचार्य ने शिक्षक की गरिमा को तार तार कर दिया। प्राचार्य अय्यूब खान पर स्कूल की नाबालिग बच्ची से छेड़ छाड़ का आरोप है। बच्ची की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

किया बच्चियों को ब्लैक्मैल 

शासकीय सीएम राइज विद्यालय में पढ़ने वाली आदिवासी समाज की नाबालिग बालिका के साथ विद्यालय के प्राचार्य अय्यूब खान ने छेड़ छाड़ की। बच्ची ने बताया की प्राचार्य अन्य बच्चियों के साथ भी इस प्रकार की हरकते लंबे समय से कर रहा था, इसमें विद्यालय के ही शिक्षक जयप्रकाश वर्मा का भी पूरा सहयोग मिल रहा था। वर्मा बच्चियों को ब्लैकमेल करता था।

आरोपी प्राचार्य अय्यूब खान

सीएम राइज देवास स्कूल के प्राचार्य अय्यूब खान और शिक्षक ने किया नाबालिग छात्रा को बैड टच, मामला दर्ज

ट्रिप के दौरान भी की हरकत 

पूर्व में प्राचार्य बच्चियों की एक ट्रिप महेश्वर लेकर गया था, जहां उसने गंदी हरकतें की। शनिवार शाम बच्ची अपनी शिक्षिका के साथ थाने पहुंची और प्राचार्य की हरकते पुलिस को बताई, जिसके बाद बच्ची की काउंसिलिंग की गई और फिर उसके बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया।

आरोपी सहयोगी शिक्षक जेपी वर्मा

सीएम राइज देवास स्कूल के प्राचार्य अय्यूब खान और शिक्षक ने किया नाबालिग छात्रा को बैड टच, मामला दर्ज

मामला दर्ज 

बागली एसडीओपी सृष्टि भार्गव ने बताया की बच्ची के बयान के आधार पर प्राचार्य अय्यूब खान व सहयोगी शिक्षक जेपी वर्मा के विरुद्ध छेड़छाड़ और पॉक्सो एक्ट, एसटी एससी एक्ट अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है।

विद्यार्थी परिषद ने लगाई गंभीर आरोप :

वही देवास में विद्यार्थी परिषद की रितिका उपाध्याय की माने तो  पीड़ित छात्राओं ने अपनी आपबीती पहले उन्हे सुनाई, उसके हमने पूरी घटना पुलिस को बताई। प्राचार्य खान और उसका सहयोगी वर्मा बच्चियों को डराता व धमकाता भी था। उपाध्याय ने बताया की अभी इस केस और भी बच्चियों के नाम सामने आएंगे।विद्यालय की अनेक बच्चियां प्राचार्य से पीड़ित है।

देवास से सोमेश उपाध्याय की रिपोर्ट 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News