MP Election 2023 : पहली ही सूची की तरह कांग्रेस की दूसरी सूची का भी विरोध शुरू हो गया है, खातेगांव से पार्टी द्वारा घोषित पूर्व मंत्री भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आये दीपक जोशी के खिलाफ स्थानीय नेताओं ने मोर्चा खोल दिया है, टिकट की घोषणा के बाद से ही पार्टी नेताओं में गुस्सा है, नेताओं ने एक एक कर पार्टी से इस्तीफा देना शुरू कर दिया है।
लम्बे इंतजार के बाद कांग्रेस ने गुरुवार देर रात अपनी दूसरी सूची भी जारी कर दी लेकिन कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद अब पार्टी स्तर पर प्रत्याशी का विरोध भी शुरू हो गया है। खातेगांव सीट से हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व मंत्री दीपक जोशी को मैदान में उतारा गया है लेकिन उनके प्रत्याशी घोषित होने के बाद कांग्रेस में घमासान शुरू हो गया।
स्थानीय नेता हुए एकजुट, खोला मोर्चा
दीपक जोशी के टिकट के बाद दावेदारी जता रहे सभी नेताओं ने एकजुट होते हुए उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व मंडी अध्यक्ष और सबसे प्रबल दावेदार रहे लक्ष्मी नारायण बंडावाला, पूर्व ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजय गुर्जर शामिल है ।
नेताओं के इस्तीफों का सिलसिला शुरू
इन सभी प्रमुख नेताओं सहित दर्जन भर से अधिक कार्यकर्ताओं ने तो सोशल मीडिया पर ही अपना इस्तीफा देना भी शुरू कर दिया है। स्थानीय दावेदारों का आरोप है कि पार्टी द्वारा सर्वे को नजर अंदाज कर पैराशूट प्रत्याशी को मैदान में उतारा गया है। प्रमुख दावेदार पूर्व जनपद अध्यक्ष ओम पटेल एवं गौतम बंटू गुर्जर ने तो अपनी फेसबुक पोस्ट पर इशारों में संकेत करते हुए लिखा कि कार्याकर्ताओं से मिल कर अगली रणनीति की चर्चा की जाएगी।
अब कांग्रेस नेताओं द्वारा अपने ही प्रत्याशी के विरुद्ध बगावती तेवर ने पूर्व मंत्री दीपक जोशी सहित पार्टी को मुश्किल में खड़ा कर दिया है। हालांकि पिछले एक सप्ताह से दीपक जोशी का खातेगांव क्षेत्र में पोस्टरवार कर विरोध जताया जा रहा था। अब देखने वाली बात होगी कि अंतर्कलह के बीच कांग्रेस बीजेपी की इस परंपरागत सीट पर सेंधमारी करने में कितनी कामयाब होती है ।
देवास/बागली से सोमेश उपाध्याय की रिपोर्ट