निलंबित अधिकारी दीपाली जाधव की बढ़ी मुश्किलें, निर्णयों पर न्यायिक जाँच की मांग, अधिवक्ता ने लिखा लोकायुक्त को पत्र

बागली, सोमेश उपाध्याय| देवास (Dewas) की ग्रामीण तहसीलदार दीपाली जाधव (Deepali Jadhav) पर लोकायुक्त (Lokayuky) द्वारा 2015 के प्रकरण में की गई निलंबन की कार्यवाही के बाद नया मोड़ आ गया है। आज बागली (Bagli) में वरिष्ठ अधिवक्ता व सोशल एक्टिविस्ट प्रवीण चौधरी द्वारा पत्रकार वार्ता आयोजित कर जाधव पर अनेको गम्भीर आरोप लगाए। चौधरी ने बताया कि दीपाली जाधव द्वारा बागली में भी अनेको प्रकरणों में अनिमियता की है।

चौधरी ने शासन से माँग की है कि बागली में पद पर रहते हुए उनके द्वारा लिए गए राजस्व के प्रकरणों की जाँच हेतु कमेटी बना कर जाँच की जाए। चौधरी ने अनेको गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि आम तौर पर लोग बोल नही पाते है,इसलिए ऐसे अधिकारियो को बल मिलता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News