मतदान की तैयारी पूर्ण, देवास जिले के 12 लाख 12 हजार 620 मतदाता देंगे वोट

Dewas News : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। बता दें कि विधानसभा चुनाव को लेकर कल प्रदेश की सभी सीटों पर एक साथ मतदान होना है। जिसे लेकर देवास जिले में भी प्रशासन की तैयारिया लगभग पूरी हो चुकी है। कल 5 विधानसभाओं में मतदान होगा। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषभ गुप्ता ने बताया की जिले में कुल 12 लाख 12 हजार 620 मतदाता है, जिसमें 06 लाख 19 हजार 169 पुरूष, 05 लाख 93 हजार 437 महिला और 14 अन्‍य मतदाता है। जिले में 9268 दिव्‍यांग मतदाता, 80 वर्ष से अधिक उम्र के 17 हजार 636 मतदाता और 18 से 19 वर्ष के 48 हजार 814 मतदाता है। वहीं, सोनकच्‍छ विधानसभा क्षेत्र में 02 लाख 33 हजार 609 मतदाता है। जिसमें 01 लाख 20 हजार 134 पुरूष, 01 लाख 13 हजार 474 महिला मतदाता और 01 अन्‍य मतदाता है।

मतदान केंद्र पर रहेंगी आवश्यक सुविधाएं

कलेक्टर गुप्ता ने कहा की जिले में सभी मतदान केन्द्रों पर मतदाताओं के लिए सभी आवश्‍यक सुविधाएं उपलब्‍ध रहेगी। मतदाताओं की सुविधा के लिए सभी मतदान केन्‍द्रों पर आवश्‍यक व्‍यवस्‍थाएं की गई है। मतदान केन्द्रों पर रैम्प, पीने के पानी, लाइट, शौचालय की व्यवस्था की गई है। दिव्यांगजन सुगमतापूर्वक मतदान कर सके, इसके लिए मतदान केन्‍द्रों पर व्हील चेयर की व्यवस्था की गई है। जिले में आदर्श और पिंक मतदान केन्‍द्रों पर निर्वाचन आयोग द्वारा दिये निर्देशानुसार व्‍यवस्‍थाए भी की गई है। वहीं, एसपी संपत उपाध्याय के निर्देशन में सुरक्षा के भी चाक चौबंद व्यवस्थाएं की गई है।


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है। पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।