धार, छोटू शास्त्री। भारतीय जनता पार्टी भले शुचिता और सद्भावना की बात करती है किन्तु भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष जय सूर्या ने ईन विचारों की हवा निकाल दी है। जय सूर्या नवनियुक्त अध्यक्ष बने है लेकिन उनका एक भाषण इन दिनों भाजपा को कटघरे में खड़ा करते दिखाई दे रहा है। दरअसल जय सूर्या जिलाध्यक्ष बनने के बाद धार जिले के धरमपुरी में अपने स्वागत समारोह में गए हुए थे और स्वागत समारोह में नये नये बने जिलाअध्यक्ष ने ऐसा भाषण दे डाला कि लोग सोचने पर मजबूर हो गए।
यह भी पढ़े.. MP News : हाईकोर्ट ने इन तबादले पर दिया स्टे, जाने कारण
वहां पर भाषण देते हुए इतने उत्साहित हो गए कि उन्होंने थाना फोड़ देने तक की बात कार्यकर्ताओं को कह डाली। उन्होंने मौके पर मौजूद कार्यकर्ताओ को संबोधित करते हुए कहा कि यानि मंच पर बैठे नेता यानि पार्टी के पदाधिकारी जो आदेश कार्यकर्ताओ को दे उन्हे मानना चाहिए, नेता जी कहे की दरी बिछाओ तो बिछा दो, नेता जी कहे की भाषण दो तो भाषण दो, जय सूर्या ने कुछ ज्यादा ही उत्साहित होते हुए यहाँ तक कह डाला की अगर नेता जी कहे की जाओ थाने में घुसकर थाना फोड़ दो तो फोड़ दो थाना। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष कुछ ज्यादा ही जोश में भरे हुए थे और उनके भाषण में भी यही जोश कुछ ज्यादा ही झलक रहा था सूर्या खुद ऐसी बात बोल गए जो उन्हे अब विवादों में ला सकती है, भाषण देते हुए जय सूर्या के हावभाव भी साफ बया कर रहे थे कि सेवा भाव की बजाए शायद यह गुंडागर्दी पर ज्यादा भरोसा करते है, फिलहाल देखना होगा कि खुलेआम पार्टी के विचारों इ धज्जियां उड़ाते जय सूर्या पर पार्टी क्या एक्शन लेती है।