MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

धार जिला जेल के उप जेल अधीक्षक निलंबित, महानिदेशक ने जारी किया आदेश

Written by:Atul Saxena
Published:
Last Updated:
धार जिला जेल के उप जेल अधीक्षक निलंबित, महानिदेशक ने जारी किया आदेश

Deputy Jail Superintendent suspended : धार जिला जेल के उप जेल अधीक्षक को जेल मुख्यालय ने निलंबित कर दिया है। महानिदेशक जेल के हस्ताक्षर से जारी निलंबन आदेश में उप जेल अधीक्षक को जेल में बंदियों के मारपीट का दोषी बताया गया है।

तलाशी के दौरान बंदियों के साथ की थी मारपीट 

महानिदेशक जेल अरविन्द कुमार के हस्ताक्षर से जारी निलंबन आदेश में बताया गया है कि 27 फरवरी को जिला जेल धार में बंदियों की तल्शी के दौरान प्रतिबंधित सामग्री जब्त हुई थी उसके बाद बंदियों पर बल प्रयोग किया गया जिसमें एक विचाराधीन बंदी भैरव को चोट आई जिसके चलते उसे जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।

महानिदेशक जेल ने किया निलंबित 

जेल महानिदेशक अरविन्द कुमार ने इस प्रकरण में प्रथम द्रष्टया प्रभारी उप जेल अधीक्षक जिला जेल धार श्यामलाल वर्मा को दोषी माना और उनके इस कृत्य को जेल नियमावली और मप्र सिविल सेवा आचरण नियमों के विपरीत माना और इस आधार पर जेल महानिदेशक अरविन्द कुमार ने धार जिला जेल के जेल उप अधीक्षक श्यामलाल वर्मा को निलंबित कर दिया।

इंदौर सेन्ट्रल जेल अटैच किया 

आदेश में कहा गया है कि निलंबन काल में श्यामलाल वर्मा का मुख्यालय केंद्रीय जेल इंदौर रहेगा इस दौरान उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलता रहेगा ।