राहत भरी खबर : अथाह जल का तूफान टला, धार डेम हुआ खाली

धार, डेस्क रिपोर्ट। आखिरकार पिछले तीन दिनों से पूरे देश में सुर्खियों में बना मध्यप्रदेश के धार का कारम डेम सफलतापूर्वक खाली करवा लिया गया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की दिन रात की अथक मेहनत रंग लाई और डेम टूटने से बच गया और वैकल्पिक तरीके से बनाई गई व्यवस्था से खाली हो गया, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राहत की मुस्कुराहट के साथ लोगों से अपील की है कि खाली कराए गए 18 गांव के लोग प्रशासन के साथ अब अपने घरों में जा सकते हैं और आजादी का अमृत महोत्सव अपने गांव अपने घर में मना सकते है। मुख्यमंत्री ने कहा-संकट टल गया है, पानी का डिस्चार्ज बहुत कम हो गया है, धीरे धीरे खत्म हो जाएगा,बताते हुए प्रसन्नता है कि अब कोई संकट नहीं है, प्रभावित गांव के लोग प्रशासन के साथ गांव में जाने की योजना बना सकते हैं, कल आजादी का अमृत महोत्सव अपने गांव में अपने घर में मनाए, आपदा प्रबंधन का सबसे उत्तम उदाहरण है कि कारम बांध के लीकेज की स्थिति से निपटने के लिए जो प्रयास किए गए वह सफल हुए, गौरतलब है कि डेम में लीकेज की खबर 12 अगस्त को सामने आने के बाद से ही खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल वल्लभ भवन में बैठकर लगातार धार और खरगोन के आला अधिकारियों से बातचीत कर रहे थे, पल पल की जानकारी ले रहे थे इसके साथ ही किसी भी हाल में डेम को टूटने से बचाने के लिए किए जा रहे प्रयासों पर नजर बनाए हुए थे, फिलहाल डेम को टूटने से बचाने के लिए नहर बनाकर पानी निकाला जा रहा था जिसके बाद दोपहर तक नहर से पानी धीरे धीरे निकल रहा था लेकिन शाम होने से पहले ही पानी का बहाव एक दम से बढ़ा और फिर तेजी से पानी इस नहर से बाहर आ गया।

राहत भरी खबर : अथाह जल का तूफान टला, धार डेम हुआ खाली


About Author
Avatar

Harpreet Kaur