Dhar News: नगर पालिका CMO पर दुर्व्यवहार करने का आरोप, सफाई कर्मचारियों ने खोला मोर्चा, जानें पूरा मामला

Dhar News: मध्यप्रदेश के धार जिले के नगर पालिका सीएमओ निशिकांत शुक्ला के खिलाफ सफाई कर्मचारियों ने दुर्व्यवहार करने के आरोप लगाए हैं। साथ ही सीएमओ के खिलाफ मोर्चा भी खोला है। नगर पालिका का घेराव कर हंगामा खूब हंगामा किया गया है और सीएमओ के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसके  बाद सफाई कर्मचारियों ने शहर कोतवाली पहुंचकर CMO के खिलाफ एक आवेदन पत्र भी भर दिया है।

सफाई कर्मचारियों ने लगाएं ये आरोप

सफाई कर्मचारियों ने सीएमओ पर गालियां देने, अभद्र भाषा का उपयोग करने और दुर्व्यवहार करने के गंभीर आरोप लगाए है। सफाई कर्मचारी सिंधु कोड़े ने बताया कि सीएमओ को कर्मचारियों ने बात करने का तरीका नहीं पता। कर्मचारी के काम करने के बाद भी वो गालियां का उपयोग करते हैं। वेतन की मांग करने पर काम पर ना आने की बात कही जाती है। सफाई कर्मचारियों के यह भी कहा कि यदि आगे कोई एक्शन नहीं होता तो वो हड़ताल करेंगे।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"