MP News: व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय पर भड़की पूर्व मंत्री रंजना बघेल, कहा-घर आकर जूते मारूँगी

MP News: व्यापमं घोटाले के व्हिसल ब्लोअर डॉ. आनंद राय और मध्यप्रदेश की पूर्व मंत्री रंजना बघेल के बीच टकरार का देखने को मिल रही है। आनंद राय ने आज फेसबुक पर एक वीडियो शेयर किया। जिसमें रंजना बघेल जयस नेता और विधायक डॉ हीरालाल अलावा को माला पहनाते नजर आई। इस पोस्ट पर रंजना ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। बुधवार को उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने कहा कि, “आनंद राय को घर आकर जूते मारूँगी।”

दरअसल, आनंद राय द्वारा पोस्ट किया गया यह वीडियो 2 साल पुराना है। जब जनपद भवन और पुल का लोकार्पण हुआ था। रंजना बघेल ने इस वीडियो को हटाने की मांग की। ऐसा ना करने पर उन्होनें राय के खिलाफ FIR करवाने की बात कही और घर जाकर जूते से मारने की बात भी कही।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है। अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"