Thu, Dec 25, 2025

कोरोना से जंग : MP में यहां 8 दिन का ‘स्वैच्छिक लॉकडाउन’, पहले दिन दिखा असर

Published:
Last Updated:
कोरोना से जंग : MP में यहां 8 दिन का ‘स्वैच्छिक लॉकडाउन’, पहले दिन दिखा असर

धार/राजगढ़, राजेश डाबी 
मध्य प्रदेश (Madhyapradesh) में कोरोना (Corona) का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है| सरकार ने सार्वजानिक आयोजनों पर पाबन्दी लगाई है| अलग-अलग जिलों में सिर्फ रविवार को ही लॉकडाउन (Lockdown) लगाया जा रहा है| लेकिन धार (Dhar) जिले के राजगढ़ (Rajgarh) में 8 दिनों के स्वैच्छिक लॉकडाउन (voluntary-lockdown) का फैसला लिया है| जनप्रतिनिधि और चिकित्सकों के स्वैच्छिक लॉकडाउन के आह्वान के बाद सोमवार को राजगढ़ पूरी तरह से बंद रहा।

कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए यहां लोग खुद जागरूक हैं और स्वैच्छिक लॉकडाउन को सफल बनाने लोग इसका समर्थन कर रहे हैं| विधायक ने जनप्रतिनिधियों व डॉक्टरों के साथ नगर भ्रमण कर लोगों को कोरोना से लड़ने के लिए जागरूक किया। कुछ दुकानों की आधी शटर खुली दिखने पर फटकार लगाकर बंद कराई गई।

राजगढ़ में विधायक प्रताप ग्रेवाल, बीएमओ डॉ. एमएल जैन, डॉ. राहुल कुलथिया, सहित अनेक प्रबुद्धजनों ने नगर का भ्रमण कर स्वैच्छिक लॉक डाउन का पालन करने के लिए अपील भी की| कुछ दिन पहले विधायक प्रताप ग्रेवाल, वरिष्ठ चिकित्सक एमएल जैन व उनकी टीम ने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में सहयोगी बनने की विनम्र अपील की थी।

कोरोना संक्रमण को देखते हुए व्यापारियों एवं आम नागरिकों की सहमति से स्वैच्छिक लॉकडाउन लगाया गया है जो प्रदेश के लिए पहला मामला होगा। सोमवार से नगर बंद का आह्वान कुछ दिन पहले नगर परिषद में हुई बैठक के बाद किया गया था।