Sun, Dec 28, 2025

Dhar Murder News : पेशी देने कोर्ट जा रही महिला की दिनदहाड़े हत्या, अज्ञात व्यक्ति ने मारी गोली

Written by:Ayushi Jain
Published:
Last Updated:
Dhar Murder News : पेशी देने कोर्ट जा रही महिला की दिनदहाड़े हत्या, अज्ञात व्यक्ति ने मारी गोली

Dhar Murder News : मध्यप्रदेश के धार जिले की वसंत विहार कालोनी में दिनदहाड़े एक युवती की हत्या कर दी गई। जिसके बाद इलाके में सनसनी मच गई। बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह 11 बजे कोर्ट में पेशी देने जा रही युवती को एक अज्ञात युवक ने गोली मार दी जिसकी वजह से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

इस मामले की सुचना पुलिस को तुरंत दी गई जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और युवक की तलाश में जुट गई। लेकिन अभी तक पुलिस गोली चलाने वाले युवक की तलाश नहीं कर पाई। जानकारी के मुताबिक, वसंत विहार स्थित शीतला माता मंदिर के पास में पूजा चौहान नाम की युवती जो संजय कालोनी धार की रहने वाली थी वह आज सुबह कोर्ट में पेशी के लिए जा रही थी तभी उन्हें एक युवक ने तीन से चार गोली मार दी।

जैसे ही युवती को गोली लगी आसपास के लोग देखते रह गए। युवती सड़क पर गिर पड़ी। मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह, एडिशनल एसपी देवेंद्र सिंह पाटीदार, नौगांव टीआई भागचंद तवर ने युवती के शव को बरामद कर जिला अस्पताल पहुंचाया। युवती के परिजनों को जैसे ही इस बात की खबर हुई तो उनका रो रो कर बुरा हाल हो गया।