दिग्विजय सिंह का BJP पर आरोप, काली कमाई से करते हैं विधायकों की खरीद-फरोख्त

कांग्रेस दिग्विजय सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मोतीलाल वोरा (Senior Congress leader Motilal Vora) के निधन के बाद मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) उनके परिजनों से मिलने छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) पहुंचे। बता दें कि हाल ही में कांग्रेस नेता मोतीलाल वोरा का निधन (Congress leader Motilal Vora passed away) हो गया था। छत्तीसगढ़ पहुंचे पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह (Former CM Digvijay Singh arrives in Chhattisgarh) ने उनके बेटों अरविंद और अरुण से मुलाकात की। वहां पहुंचकर दिग्विजय सिंह ने दिवंगत नेता मोतीलाल वोरा को श्रद्धांजलि दी, साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को सहानुभूति देते हुए मोतीलाल वोरा और उनके द्वारा किए गए कार्यों को याद किया।

बीजेपी पर साधा जमकर निशाना


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।