Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

6 साल की नन्ही बच्ची ने मदद के लिये फोड़ी अपनी गुल्लक, कोरोना क्राइसिस के लिये दान किये पैसे

डिंडौरी। प्रकाश मिश्रा। कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में अनेक दिहाड़ी मजदूर एवं अन्य कमजोर वर्ग के व्यक्ति सड़क पर आ गए हैं, जिनकी सहायता के लिये शासन प्रशासन हरसंभव सहायता कर रहे हैं साथ ही कई संगठन और लोग भी निजी रूप से मदद के लिये आगे आए हैं। इसी कड़ी में 6 साल की एक नन्ही बच्ची ने भी ऐसे लोगों की मदद के लिये अपनी गुल्लक फोड़ दी है।
ये है डिंडौरी की रहने वाली 6 वर्ष की कनिका, जिसने एसडीओपी के प्रोत्साहित करने पर अपने गुल्लक में जोड़े गए रुपयों को बेसहारा लोगों के भोजन एवं जरूरत के सामानों के लिए दान कर दिया है। कनिका जैन युवा व्यवसायी आशीष जैन की बेटी हैं। मंगलवार को रानी अवंती बाई चौक में ड्यूटी में तैनात पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच अपने पिता के साथ पहुंची कनिका ने और यह कहकर अपनी गुल्लक एसडीओपी रवि प्रकाश के हाथों में सौंप दी कि इसे गरीबों के भोजन के लिए ले लीजिए। नन्ही बालिका की सहृदयता ने उपस्थित सभी अधिकारी और कर्मचारियों का मन मोह लिया। सभी के सामने गुल्लक को फोड़ कर उसमें रखे रुपयों को गिना गया जिसमें 3750 रुपए निकले। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस रवि प्रकाश एवं डिंडौरी तहसीलदार बिसन सिंह ठाकुर ड्यूटी पर तैनात उपनिरीक्षक अखिलेश दहिया ने बच्ची को धन्यवाद दिया और एक गुड़िया भी तोहफे में दी ।

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News