Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

गर्मी बढ़ते ही पानी की किल्लत से परेशान लोग, जरा से पानी के लिये घंटों इंतज़ार

डिंडोरी/प्रकाश मिश्रा

ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति की समस्या हर साल की तरह फिर सामने आ खड़ी हुई है। शहर हो या गांव पानी का भीषण संकट देखने को मिल रहा है। मुख्यालय के वार्ड नं 3 सिद्ध टेकरी के बाशिंदे पानी की किल्लत के चलते परेशान हैं। वार्ड के रहवासियों का कहना है कि उनके घरों में निजी नल कनेक्शन लगाये गए हैं जिसके बिल का भुगतान नियमित किया जा रहा है, लेकिन नलों से पीने के लिये पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिल रहा है जिस कारण सार्वजनिक नलों में पानी के लिए आना पड़ता है। यहां घंटो इंतजार के बाद मुश्किल से दो तीन डिब्बा पानी मिल पाता है। महिलाओं का कहना है कि हर साल यह समस्या सामने आती है जिसकी जानकारी वार्ड पार्षद नगर परिषद के अध्यक्ष सीएमओ सहित जिला प्रशासन को भी है किंतु किसी भी जिम्मेदार के द्वारा इसका कोई स्थाई समाधान अभी तक नहीं निकाला गया है। वार्डवासियों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा पानी के टैंकर भी नियमित तौर से नही भेजा जा रहा है।

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News