Tue, Dec 30, 2025

जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए रिश्वत के साथ पकड़ाए विकासखंड शिक्षा अधिकारी

Written by:Kashish Trivedi
Published:
Last Updated:
जबलपुर लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई, 20 हजार रुपए रिश्वत के साथ पकड़ाए विकासखंड शिक्षा अधिकारी

डिंडोरी, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में लोकायुक्त (MP Lokayukt)  द्वारा बड़ी कार्रवाई की जा रही है। दरअसल एक तरफ जहां इंदौर में बिजली वितरण कंपनी के जूनियर इंजीनियर को 10 हजार रुपए की रिश्वत के साथ दबोचा गया है। वहीं डिंडोरी में हाईस्कूल के प्रभारी प्राचार्य से 20 हजार रूपए की रिश्वत लेते विकास खंड शिक्षा अधिकारी (Dindori BEO Bribe) को लोकायुक्त जबलपुर (lokayukt jabalpur) ने ट्रैप किया है।

दरअसल प्रभारी प्राचार्य की गैर हाजिरी के बाद उनके निलंबन रोकने के एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। जानकारी देते हुए लोकायुक्त इंस्पेक्टर जीएस मर्सकोले ने कहा कि शासकीय हाई स्कूल चीचरिंगपुर के सहायक अध्यापक और प्रभारी प्राचार्य राजकुमार सैयाम द्वारा 9 सितंबर को शिकायत दर्ज कराई गई थी।

Read More : Mandi Bhav: इंदौर में आज ये रहा अनाज और सब्जी का दाम, देखें 13 सितंबर 2022 का मंडी भाव

मामले में शिकायतकर्ता प्रभारी प्राचार्य राजकुमार सैय्याम द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया BEO सुरेश कुमार द्विवेदी द्वारा उनकी गैर हाजिरी के बाद उनके निलंबन रोकने के एवज में 25 हजार रुपए रिश्वत की मांग की जा रही है। इस मामले की पड़ताल करने के बाद लोकायुक्त द्वारा 13 सितंबर मंगलवार को विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में दबिश दी गई। वहीं प्रभारी प्राचार्य द्वारा जैसे ही विकास खंड शिक्षा अधिकारी को 20 हजार रुपए की रिश्वत दी जा रही थी। उन्हें रंगे हाथों दबोच लिया गया। इस मामले में फिलहाल कार्रवाई जारी है।