कंप्यूटर बाबा बोले-नर्मदा को बचाना है तो रोकना होगा अवैध उत्खनन

डिंडौरी। प्रकाश मिश्रा।

मध्यप्रदेश में राज्य मंत्री का दर्जा प्राप्त कंप्यूटर बाबा का डिंडोरी प्रवास हुआ ।नदी संरक्षण अभियान के तहत नर्मदा के तटों का भ्रमण करते हुए नर्मदा को अवैध उत्खनन से बचाने का संकल्प दोहराया। बता दें कि डिंडोरी नगर नर्मदा के दोनों तटों पर बसा हुआ है कंप्यूटर बाबा नर्मदा तट पर गए जहां उन्होंने नर्मदा जी का पूजन कर दर्शन किया नर्मदा के तट पर नौका विहार करते हुए चप्पू चलाया। कंप्यूटर बाबा ने भाजपा के पिछले 15 वर्ष के शासनकाल पर भी प्रश्नचिन्ह खड़े किये ।कम्प्यूटर बाबा ने नर्मदा सेवा यात्रा के नाम पर किए गए पूर्ववर्ती सरकार के प्रयासों को छलावा बताया। कंप्यूटर बाबा ने कहा कि 15 वर्षों में शिवराज सरकार ने जो कचरा फैलाया है उसे अब हमें साफ करना पड़ रहा है ।मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि नर्मदा का सीना छलनी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। नदियों में किए जा रहे अवैध उत्खनन और उपयोग में लाई जा रही मशीनों को पूर्णता बंद किए जाने की बात कहीं। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की वर्तमान कांग्रेस की सरकार नदी संरक्षण की दिशा में प्रयास कर रही है सरकार की मंशा है कि ना गुंडाराज रहेगा ना माफियाओं की चाल कामयाब होगी। मध्य प्रदेश सरकार कड़े नियम बनाकर अवैध उत्खनन भू माफिया रेत माफिया के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश समस्त जिला प्रशासन को कर चुकी है। डिंडोरी प्रवास पर आए कंप्यूटर बाबा से मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने भी मुलाकात की। नदियों के संरक्षण तथा अवैध उत्खनन को रोकने के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर चर्चा की।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News