Tue, Dec 23, 2025

डिंडौरी में करोड़ों का छात्रवृत्ति घोटाला, जिम्मेदारों पर एफआईआर की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा जनसैलाब, कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
डिंडौरी में करोड़ों का छात्रवृत्ति घोटाला, जिम्मेदारों पर एफआईआर की मांग को लेकर सड़कों पर उतरा जनसैलाब, कलेक्ट्रेट पर किया धरना प्रदर्शन

Dindori News : डिंडोरी जिले में बड़े पदों पर बैठे लोगों के भ्रष्टाचार से परेशान ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने आज अपना आक्रोश जिला मुख्यालय में दिखा ही दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते के नेतृत्व में जिले भर से हजारों की भीड़ ने पहले तो मुख्य बस स्टैंड में जनसभा आयोजित की और उसके बाद रैली के रूप में उमड़ा जनसैलाब सड़कों पर उतर आया। जनजाति कार्य विभाग, शिक्षा विभाग में छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति में किए गए भ्रष्टाचार को लेकर आज छात्र आंदोलन जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते के नेतृत्व में आयोजित किया गया। अपनी 13 सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपने कलेक्ट्रेट पहुंचे हजारों की भीड़ ने कलेक्टर के हाथों ज्ञापन सौंपे जाने की जिद की। लंबे इंतजार के बाद जिला कलेक्टर विकास मिश्रा आम जनता से मिलने बाहर आए।

यह है पूरा मामला

रूद्रेश परस्ते ने बताया कि पूर्व सहायक आयुक्त और वर्तमान सहायक आयुक्त के कार्यकाल में जनजाति कार्य विभाग के अंतर्गत करोड़ों रुपए के निर्माण कार्य तथा स्कूलों को प्रदान की जाने वाली सुविधा और अन्य सामग्रियों पर जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। वर्तमान में पिछले 2 वर्षों से स्कूल और कॉलेज के छात्रों को उनकी छात्रवृत्ति प्रदान नहीं की गई है जिसके कारण छात्रों में आक्रोश देखा गया और उनके परिजनों में भी प्रशासन की तानाशाही और हीलाहवली के प्रति आक्रोश दिखाई दिया जिसका परिणाम आज जिला मुख्यालय में देखने को मिला।

रूद्रेश का शक्ति प्रदर्शन

छात्र आंदोलन और जनता के भारी समर्थन को रूद्रेश परस्ते के आगामी विधानसभा चुनाव में मजबूत दावेदारी का शक्ति प्रदर्शन भी कहा जा सकता है। दरअसल कांग्रेस पार्टी से संबंध रखने वाले रूद्रेश परस्ते नई उम्र के पीढ़ी को नेतृत्व करते हैं पिछले जिला पंचायत चुनाव में अपनी पत्नी के साथ जिला पंचायत की 2 सीटों पर भारी मतों से विजय प्राप्त कर रूद्रेश परस्ते ने क्षेत्र की जनता में अपनी पकड़ और जनता के चहेते होने का सबूत पेश किया था। ज्ञात हो कि 2023 में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं और रूद्रस परस्ते की विधानसभा में दावेदारी प्रदर्शन के बाद और भी मजबूत होती दिखाई दे रही है। मंगलवार 17 जनवरी को आयोजित विशाल छात्र आंदोलन में कांग्रेस के नेता जिला पंचायत अध्यक्ष रूद्रेश परस्ते रमेश राज्यपाल, वैभव कृष्ण परस्ते श्रीमती हीरा देवी परस्ते, श्रीमती अंजू ब्योहार सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता हजारों की संख्या में ग्रामीण क्षेत्रों की जनता एवं महाविद्यालयीन छात्र और छात्रा मौजूद रहे।
डिंडोरी से प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट