Dindori News : पेसा कानून से नाराज मांझी समाज ने रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन
मांझी के उप जातियों को आदिवासी वर्ग में सामिल करने तथा पेसा एक्ट में संसोधन करने की मांग
Dindori Rally Demonstration Manjhi Samaj News : डिंडौरी जिले में मांझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के कार्यकर्ताओं ने बैनर तले अपनी मांगों को लेकर रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम अपर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। वहीं रैली एवं धरना प्रदर्शन करते हुए समाज के लोगों ने कहा कि यदि इस समस्या का सरकार समय पर निराकरण नही करती तो मांझी समुदाय सरकार के विरोध में मतदान करेगा।
यह है मामला
बता दें कि जिले के सभी विकास खंडों से आए वंशानुगत मछुआरों ने सरकार के विरोध में हुंकार के साथ चेतावनी देते हुए पेसा कानून संशोधन ,1 जनवरी 2018 का कानून संशोधन करने, मध्यप्रदेश पिछडा वर्ग की सूची क्रमांक 12 से मांझी के अन्तर्गत उपजातियों को विलोपित कर अनुसूचित जनजाति क्रम 29 मांझी के साथ शामिल कर आदेश जारी करने की मांग की है। क्योंकि वर्षों से मांझी समाज काम करता है। इस एक्ट से समाज भी प्रभावित हो रहा है।
संबंधित खबरें -
विधान सभा चुनाव में मांझी समाज करेगा नोटा बटन का उपयोग
मांझी आंदोलन की इस श्रृंखला में मध्यप्रदेश मांझी जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति भारतीय जनता पार्टी का सहयोग करने वाली मांझी समुदाय आज सरकार के दमन की शिकार हो रही है और अब सरकार से कोई उम्मीद शेष नही रही, यदि सरकार समय के रहते समस्या का निदान नही करती है तो मांझी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर सरकार का खुलकर विरोध करेगा। इसके बाद सरकार की अन देखी के कारण वंशानुगत मछुआरों की भारी संख्या में जिला मुख्यालय में अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि समय रहते यदि मांझी समाज की मांगे नही मानी गई तो आने वाले विधानसभा चुनाव में मांझी समुदाय के द्वारा नोटा बटन का उपयोग करेगा।
डिंडोरी से प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट