Dindori News : जुनवानी हॉस्टल में पीड़ित छात्राओं से राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष ने की मुलाकात, दिया कार्रवाई का आश्वासन

Amit Sengar
Published on -

Dindori News : डिंडोरी जिले में विगत दिनों जुनवानी छात्रावास और स्कूल में अध्ययनरत छात्राओं के साथ यौन शोषण/ उत्पीड़न का मामला सामने आया था जिसके बाद जिला प्रशासन ने कार्यवाही करते हुए हॉस्टल प्रबंधन से जुड़े आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लाया गया था। मामले में सामाजिक संगठनों एवं राजनीतिक दलों के दबाव के चलते कार्यवाही करते हुए 4 लोगों को आरोपी बनाया गया था जिसमें एक आरोपी को पकड़ा गया था और तीन आरोपी फरार हो गए। घटनाक्रम कुछ इस तरह हुआ कि पूछताछ के नाम पर पकड़े गए आरोपी को भी पुलिस थाने से छोड़ दिया गया जिसके बाद छात्रों के अभिभावकों सहित सामाजिक संगठनों में आक्रोश बढ़ गया और मामले से जुड़े सभी लोगों पर सख्ती से कार्रवाई करने का दबाव प्रशासन पर बढ़ गया।

यह है मामला

बता दें कि बाल संरक्षण आयोग की टीम की शिकायत पर हुई कार्रवाई के बाद आरोपियों के साथ सांठगांठ के आरोप भी पुलिस प्रशासन पर लगे जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए बाल संरक्षण आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो को भी विजिट करने के लिए मजबूर होना पड़ा। 7 मार्च को राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो जेडीएस स्कूल जुनवानी पहुंचे जहां उन्होंने पीड़ित छात्राओं से मुलाकात की एवं उनके परिजनों से चर्चा करते हुए कार्रवाई के संबंध में आश्वासन दिया।

हॉस्टल स्कूल के निरीक्षण के बाद प्रियंक कानूनगो जिला मुख्यालय पहुंचकर कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले में अभी तक की गई कार्यवाही के संबंध मे चर्चा की। प्रियंक कानूनगो मीडिया से भी मिले और अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी। मीडिया से चर्चा के दौरान प्रियंक कानूनगो ने बताया कि उक्त मामले में सर्वप्रथम पुलिस प्रशासन खासतौर से थाना प्रभारी की लापरवाही सामने आई है जिसे आरोपी को बिना कोई ठोस जांच के छोड़ दिया गया। जिस पर थाना प्रभारी को निलंबित किया गया है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग से जुड़े बीआरसी एवं विकास खंड शिक्षा अधिकारी को भी निलंबित करने के निर्देश दिए गए हैं। जिन विभागों से जुनवानी जेडीएस को ग्रांट दी जा रही है उसकी जांच एडीएम के द्वारा किए जाने की बात राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने दी।

राष्ट्रीय बाल आयोग अध्यक्ष ने जताई नाराजगी

बताया जाता है कि मामले को दबाने की मंशा से कुछ संगठनों एवं लोगों के द्वारा प्रशासन पर दबाव बनाया जा रहा है जिस पर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने नाराजगी जताई उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति जो अपराधी है उस पर कार्रवाई निश्चित की जाएगी फिर वह चाहे किसी भी संगठन या किसी भी पार्टी से जुड़ा हुआ व्यक्ति ही क्यों ना हो । स्कूल में छात्राओं के साथ हुए यौन शोषण का मामला तूल पकड़ता जा रहा है जिसे लेकर राजनीतिक दलों के साथ अन्य सामाजिक संगठन भी खुलकर सामने आने लगे हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस पूरे मामले से जुड़े आरोपियों के खिलाफ और संस्था के खिलाफ किस प्रकार की कार्रवाई जिला प्रशासन करता है।
डिंडोरी से प्रकाश मिश्रा की रिपोर्ट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News