उज्जवला योजना के हितग्राही नहीं करा रहे हैं सिलेंडर रिफिलिंग, सब्सिडी हो सकती है वापस

डिंडौरी। प्रकाश मिश्रा। केंद्र सरकार उज्जवला योजना के अंतर्गत महिलाओं मुफ्त गैस सिलेंडर उपलब्ध करा रही है किंतु देखा जा रहा है कि उज्जवला योजना के लाभान्वित हितग्राही दूसरी बार सिलेंडर भरवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं जिसके कारण हितग्राहियों को मिलने वाली अगली सब्सिडी की राशि उनके खाते में आना बंद हो सकती है।

एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अंतर्गत पात्र पंजीकृत हितग्राहियों को गैस सिलेंडर की राशि सीधे उनके खातों में दी जा रही है। वर्तमान समय में योजना के उपभोक्ताओं को अप्रैल से जून तक 3 माह की अवधि के लिए मुफ्त गैस सिलेंडर देने का प्रावधान केंद्र सरकार ने किया है। अप्रैल माह समाप्त होने को है ऐसे में भी उज्जवला योजना के कई हितग्राही हैं जिन्होंने मुफ्त सिलेंडर के लिए एजेंसी में बुकिंग नहीं कराई है जबकि उनके खाते में अप्रैल माह की राशि भी आ गई है बताया जा रहा है कि समय पर गैस सिलेंडर न लेने और बुकिंग न कराने पर उनकी अगले माह की सब सिटी उनके खाते में नहीं आ पाएगी ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News