डिंडौरी, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के डिंडौरी (dindori) ज़िले का एक वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है यह वीडियो डिंडौरी ज़िले के एक गांव अझवार का बताया जा रहा है। जिसमें एक व्यक्ति सूचना दे रहा है कि अगर किसी ने हैंडपंप से 2 मटके से ज्यादा पानी लिया तो उस पर कार्रवाई होगी…?
आपको बता दें कि यह वीडियो कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा (Narendra Saluja) ने अपने ऑफिसियल ट्विटर अकाउंट से ट्वीट कर कहा है कि यह है शिवराज सरकार में पानी की भयावह स्थिति और यह है 17 वर्ष की भाजपा सरकार का विकास…?
सोशल मीडिया पर वाइरल यह विडीओ डिंडौरी ज़िले के एक गांव अझवार का बताया जा रहा है।
जिसमें मुनादी की जा रही है कि अगर किसी ने हैंडपंप से 2 मटके से ज्यादा पानी लिया तो उस पर कार्रवाई होगी…?यह है शिवराज सरकार में पानी की भयावह स्थिति और यह है 17 वर्ष की भाजपा सरकार का विकास…? pic.twitter.com/CKZpGrFtVo
— Narendra Saluja (@NarendraSaluja) May 4, 2022
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश का डिंडौरी जिला अपनी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है ऐसा यह पहला मामला नहीं है जहाँ ग्रामीण इस तरह की परेशानी झेलने को मजबूर है बल्कि वह अपनी बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं।