डिंडौरी: ज्यादा कीमतों पर बेच रहा था सेनेटाइजर, मेडिकल स्टोर सील

डिंडौरी।

जिले में कोरोना वायरस से होने वाले संक्रमण को रोकने के लिए हेंड सेनेटाइजर और मास्क को जिला प्रशासन द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत इनके विक्रय मूल्य निर्धारित कर दिये गये हैं। लॉक डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति हेतु कुछ निर्धारित दुकानों को दुकान संचालन की अनुमति प्रदान की गई है। ऐसे समय में दुकानदारों द्वारा मुनाफाखोरी के चक्कर में ग्राहकों को अधिक कीमत पर सामान बेचकर ठगा जा रहा है। ऐसा ही एक मामला जिला मुख्यालय के पुरानी डिण्डोरी में संचालित मेडिकल स्टोर का सामने आया जहां गौतम मेडिकल स्टोर में सेनेटाइजर को निर्धारित कीमत से अधिक में बेचे जाने की शिकायत मिली।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News