डिंडौरी,प्रकाश मिश्रा। डिंडौरी (Dindori )जिले के ग्राम पंचायत कनईसांगवा में फर्जी जॉब कार्ड (fake job card fraud) तैयार कर सगे संबंधियों के फर्जी मस्टररोल (fake masterroll) जारी करके राशि आहरण करने के मामले में रोजगार सहायक भारत सिंह बिलागर को पद से पृथक कर दिया गया है। गौरतलब कि पिछले लगभग छह महीने से ग्रामीणों (villagers) द्वारा रोजगार सहायक (Employment assistant) भारत सिंह बिलागर की मनमानी करने की शिकायत डिंडौरी कलेक्टर (dindori collector) सहित जनपद के अधिकारियों से करते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई थी।
ग्रामीणों के द्वारा लगातार मिल रही शिकायत के बाद जांच में रोजगार सहायक (Employment assistant) की मनमानी और अनियमितताएं सामने आई थी, जिसके के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी द्वारा रोजगार सहायक को पद से पृथक करने के आदेश जारी किए गए हैं। रोजगार सहायक के पद से पृथक होने के बाद उनके स्थान पर नजदीकी ग्राम घानाघाट के रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत कनई सांगवा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
ये भी पढ़े- फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 10 वीं-12वीं फेल छात्रों को मनचाहे दाम में देते थे मार्कशीट
फर्जी जॉब कार्ड तैयार कर निकाली गई राशि
ग्राम पंचायत कनईसांगवा में लंबे समय से रोजगार सहायक के द्वारा पंचायत में मनमानी की शिकायत मिल रही थी। रोजगार सहायक भारत सिंह बिलागर द्वारा रोजगार गारंटी में जमकर अनियमितताएं की गई, फर्जी जॉब कार्ड बनाकर रोजगार सहायक द्वारा 3,71,868 रूपए की फर्जी मस्टररोल जारी कर राशि निकाली गई।
जांच टीम के सदस्यों ने पाया कि रोजगार सहायक द्वारा मनरेगा के कार्यों में अनियमितताएं की गई तथा अपने सगे संबंधियों के फर्जी जॉब कार्ड तैयार कर मनमानी पूर्वक राशियों का आहरण भी किया गया। 8 अक्टूबर को मुख्य कार्यपालन अधिकारी डिंडोरी द्वारा रोजगार सहायक भारत सिंह बिलागर को निलंबित करने के आदेश दिए गए हैं,उनके स्थान पर नजदीकी ग्राम धानाघाट के रोजगार सहायक ज्ञान सिंह चंदेल को गांव का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।