Dindori – फर्जी जॉब कार्ड मामले में रोजगार सहायक निलंबित

job card fraud in dindori

डिंडौरी,प्रकाश मिश्रा। डिंडौरी (Dindori )जिले के ग्राम पंचायत कनईसांगवा में फर्जी जॉब कार्ड (fake job card fraud) तैयार कर सगे संबंधियों के फर्जी मस्टररोल (fake masterroll) जारी करके राशि आहरण करने के मामले में रोजगार सहायक भारत सिंह बिलागर को पद से पृथक कर दिया गया है। गौरतलब कि पिछले लगभग छह महीने से ग्रामीणों (villagers) द्वारा रोजगार सहायक (Employment assistant) भारत सिंह बिलागर की मनमानी करने की शिकायत डिंडौरी कलेक्टर (dindori collector) सहित जनपद के अधिकारियों से करते हुए कार्रवाई करने की मांग की गई थी।

ग्रामीणों के द्वारा लगातार मिल रही शिकायत के बाद जांच में रोजगार सहायक (Employment assistant) की मनमानी और अनियमितताएं सामने आई थी, जिसके के बाद मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डिंडोरी द्वारा रोजगार सहायक को पद से पृथक करने के आदेश जारी किए गए हैं। रोजगार सहायक के पद से पृथक होने के बाद उनके स्थान पर नजदीकी ग्राम घानाघाट के रोजगार सहायक को ग्राम पंचायत कनई सांगवा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।


About Author
Gaurav Sharma

Gaurav Sharma

पत्रकारिता पेशा नहीं ज़िम्मेदारी है और जब बात ज़िम्मेदारी की होती है तब ईमानदारी और जवाबदारी से दूरी बनाना असंभव हो जाता है। एक पत्रकार की जवाबदारी समाज के लिए उतनी ही आवश्यक होती है जितनी परिवार के लिए क्यूंकि समाज का हर वर्ग हर शख्स पत्रकार पर आंख बंद कर उस तरह ही भरोसा करता है जितना एक परिवार का सदस्य करता है। पत्रकारिता मनुष्य को समाज के हर परिवेश हर घटनाक्रम से अवगत कराती है, यह इतनी व्यापक है कि जीवन का कोई भी पक्ष इससे अछूता नहीं है। यह समाज की विकृतियों का पर्दाफाश कर उन्हे नष्ट करने में हर वर्ग की मदद करती है। इसलिए पं. कमलापति त्रिपाठी ने लिखा है कि," ज्ञान और विज्ञान, दर्शन और साहित्य, कला और कारीगरी, राजनीति और अर्थनीति, समाजशास्त्र और इतिहास, संघर्ष तथा क्रांति, उत्थान और पतन, निर्माण और विनाश, प्रगति और दुर्गति के छोटे-बड़े प्रवाहों को प्रतिबिंबित करने में पत्रकारिता के समान दूसरा कौन सफल हो सकता है।