कांग्रेस नेता पर MLA की टिकट दिलाने के नाम पर लाखों रुपए ऐंठने का आरोप, FIR दर्ज

fir-registered-against-the-congress-leader-in-dindori

डिंडोरी| मध्य प्रदेश के डिंडोरी में कांग्रेस के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य इरफान मलिक पर विधानसभा चुनाव में टिकट दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए लेने का आरोप लगा है| मलिक पर कोतवाली पुलिस ने धोखाधड़ी सहित अनुसूचित जाति जनजाति नृशंसता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं कांग्रेस नेता ने इन आरोपों को गलत बताते हुए  पुलिस पर गलत तरीके से मामला दर्ज करने का आरोप लगाया है साथ ही कहा है कि पार्टी के ही कुछ प्रभावशाली नेताओं के द्धारा मेरी राजनैतिक हत्या की साजिश रची गई है और पुलिस मोहरे के तौर पर काम कर रही है।

जिले के शाहपुर थाना अंतर्गत तेंदूमेर मोहतरा निवासी अजीत धुर्वे ने कांग्रेस के प्रदेश प्रतिनिधि इरफ़ान मलिक पर आरोप लगाया कि वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी से टिकट दिलाने के नाम पर उसके साथ रुपए लेकर धोखाधड़ी की गई है। आरोप है कि कांग्रेस नेता ने शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से टिकट दिलाए जाने के नाम पर अजीत धुर्वे  नाम के युवक से 3 लाख 83 हजार रुपए ऐंठ लिए| आवेदक की शिकायत पर पुलिस ने इरफ़ान मलिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज़ कर तफ्तीश शुरू कर दी है|


About Author
Avatar

Mp Breaking News