डिंडोरी। प्रकाश मिश्रा।
कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम ने मोटर साइकिल में घूम कर नर्मदा घाटों का मुआयना किया। नर्मदा के दोनों तटों में साफ-सफाई एवं सौंदर्यीकरण के लिए 35 करोड़ रुपए की लागत से बड़ी कार्ययोजना तैयार की जा रही है जिसमें मध्य प्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमकार मरकाम एवं जल संसाधन विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी ने मिलकर नर्मदा के दोनों तटों का निरीक्षण किया बता दें कि नर्मदा के तट के किनारे तक पहुंचने के लिए मंत्री ओमकार मरकाम ने मोटरसाइकिल का सहारा लिया और घूम घूम कर कार्यों की रूपरेखा अधिकारियों को समझाते रहे जिसे अधिकारियों ने बिंदुवार नोट किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री ओमकार मरकाम ने साथ में निरीक्षण कर रहे अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश भी दिए ।मंत्री ने मीडिया को बताया कि नर्मदा के उदगम स्थल अमरकंटक के बाद डिंडोरी पहला जिला है जहां नर्मदा का विशाल स्वरूप देखने को मिलता है जिले की जीवनदायिनी नर्मदा के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण के लिए यह कार्य योजना तैयार की जा रही है।कार्ययोजना फलीभूत होने पर ना सिर्फ सुंदरीकरण , साफ-सफाई देखेगी इसके साथ ही जल संरक्षण एवं अवैध उत्खनन पर भी प्रभावी तरीके से कार्य किया जा सकेगा। ज्ञात हो कि पिछले दिनों नर्मदा जयंती के अवसर पर नर्मदा महोत्सव भव्यता पूर्ण तरीके से मनाया गया जिसमें मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ भी नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक पहुंचे थे। जहां उन्होंने नर्मदा नदी के संरक्षण एवं उनके घाटों को सुसज्जित करने की बात कही थी।