मप्र में यहां बदला मौसम, तेज बारिश के साथ गिरे ओले

डिंडोरी/शहडोल| मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh)में कई स्थानों पर अचानक मौसम (Weather) का मिजाज बदला है| डिंडोरी (Dindori) और शहडोल (Shahdol) में रविवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई| डिंडोरी में ब्लॉक मुख्यालय करंजिया सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में लगातार दूसरे दिन भी तेज आंधी तूफान के साथ जबरदस्त ओलावृष्टि हुई। वहीं शहडोल जिले के कई इलाकों में दुसरे दिन बारिश के ओले गिरे| इन इलाकों में रोजाना बदलते मौसम का कहर देखा जा रहा है|

अचानक हो रही बारिश और ओलावृष्टि से नुकसान हो रहा है| वहीं किसानों की भी मुश्किलें बढ़ गई है| क्यूंकि अभी किसानी का काम पूरा नहीं हुआ, लोगों की फसलें अभी खुले आसमान में ही है| रविवार को करंजिया व आसपास के ग्रामीण अंचलों में भी तेज बारिश और ओलावृष्टि होने से समीपस्थ ग्राम मेढाखार में इस दौरान एक व्यक्ति की गाज गिरने से मौत हो गई। मेढाखार निवासी नेम सिंह पिता पुशवा गोंड उम्र 35 वर्ष अपने खेत मे कृषि कार्य कर रहा था। अचानक ही खेत में बिजली गिरने से नेम सिंह चपेट में आ गया और उसकी खेत में ही मौत हो गई।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News