Indore : मध्यप्रदेश के दिल इंदौर शहर में बीते काफी समय से नाईट कल्चर लागू किया गया है। लेकिन जब से नई पीढ़ी के लिए लागू किया गया है तब से लगातार अपराध, धोखाधड़ी, और मारपीट के मामले सामने आने लगे है जो बेहद ही चिंताजनक है। क्योंकि इसके सोशल मीडिया पर भी तेजी से वीडियो और खबरें वायरल हो जाती है। जिसकी वजह से लोग ट्रोल भी करते हैं। अभी हाल ही में एक मामले को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिन कैलाश विजयवर्गीय ने अपनी बात रखते हुए कहा है कि इंदौर का नाइट कल सर हमारी संस्कृति रहा है।
लेकिन अब युवा इसे संक्रमित करने में लगे हुए हैं। शहर में लगातार बढ़ रहे नाइट कल्चर में विवाद और अपराध को लेकर हमने बात की है। इस पर अभी मूल्यांकन किया जा रहा है। वैसे तो यह शहर के लिए बेहद जरूरी है। लेकिन युवा पीढ़ी इसे नष्ट कर रही है। हमारे शहर में नाइट कल्चर काफी पहले से है अभी नहीं शुरू किया गया। लेकिन उसके बावजूद भी लोग मानने को तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि इंदौर में आज से नहीं सराफा बीते कई सालों से रात में खुलता आ रहा है। उस वक्त हमें हमारे पिताजी हाथ पकड़ कर ले जाते थे। हम रात में 1 या 2 बजे रबड़ी खाते थे। लेकिन अब पहले जैसी बात नहीं रही।
अभी जो नाईट कल्चर आया है वो हमारे नौवजवानों को संक्रमित कर रहा है। इसमें उन्हें ड्रग्स की भी लत लग रही है। जिससे उन्हें दूर भी रहना चाहिए। अभी हमने नाईट कल्चर को लेकर प्रशासन से बात की है साथ ही रिपोर्ट की भी मांग की है। उन्होंने आगे कहा कि मैं तो घोर विरोधी हूं, मैं तो बिल्कुल इन सब चीजों से असहमत हूं। इसके अलावा उनके एक और सवाल पूछा गया तो की शहर में पुलिस की मिलीभगत से नशा बेचा जा रहा है तो उन्होंने बोला कि यह काम ही पुलिस का है। पुलिस कमिश्नर से इस विषय पर बात की गई है। आगे इसको लेकर अच्छे परिणाम हमें देखने को मिलेंगे।