गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज- कांग्रेस केवल फेसबुक-ट्वीटर पर, प्रदर्शन का फ्लॉप होना तय

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ चार दिन से दुबई में है। लगता है वहीं बैठकर वह इस आंदोलन की तैयारी कर रहे है।

Bhopal News : मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस द्वारा 13 मार्च को किए जाने वाले आंदोलन पर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल ट्वीटर, फेसबुक पर ही बची है। उस पर भी इस आंदोलन को लेकर कितनी गंभीर है यह इससे ही समझा जा सकता है कि उनके प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ चार दिन से दुबई में है। लगता है वहीं बैठकर वह इस आंदोलन की तैयारी कर रहे है। आगे उन्होंने कहा कि, मैनें तो सुना है कि सोमवार को कांग्रेस विभिन्न मुद्दों को लेकर आंदोलन कर राजभवन का घेराव करने जा रही है लेकिन इसको लेकर कांग्रेस कितनी गंभीर है यह इससे ही पता चलता है कि कांग्रेस की पूरी तैयारी सोशल मीडिया पर ही है।

जनहित के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं कांग्रेस

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ खुद चार दिनों से दुबई में है। लगता है वह वही बैठकर इसकी तैयारी कर रहे है। इस तरह की तैयारी के बाद कांग्रेस के इस आंदोलन का हश्र क्या होगा समझा जा सकता है। गृह मंत्री ने आगे कहा कि, कांग्रेस कभी भी जनहित के मुद्दों को लेकर गंभीर नहीं रही है इसलिए उसके सभी आंदोलन आज तक फ्लॉप ही रहे है इस आंदोलन का हश्र भी वही होना तय है।

कैदियों को अब जेलों में मिलेगा ज्यादा पारिश्रमिक

प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, प्रदेश की जेलों में सश्रम कारावास के निरुद्ध बंदियों की पारिश्रमिक दर को बढ़ाया गया है अब कुशल श्रमिकों की पारिश्रमिक दर 120 से बढ़ाकर 154 रुपए और अकुशल श्रमिकों की दर को 72 से बढ़ाकर 92 रुपए किया गया है।
प्रदेश की जेलों में सश्रम कारावास के 21,000 बंदी निरुद्ध है।